भोपाल ! आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सरेंडर करने वालीं बर्खास्त आईएएस टीनू जोशी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। विशेष न्यायाधीश दिनेश प्रसाद मिश्रा के अवकाश पर होने के कारण इस मामले में 30 जनवरी को सुनवाई होगी। उधर, टीनू के वकील ने हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई है।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में लंबे समय से फरार चल रहीं बर्खास्त आईएएस अफसर टीनू जोशी ने 13 जनवरी को अदालत में सरेंडर कर किया था। वे चिरायु अस्पताल की एंबुलेंस से अदालत पहुंची थीं। व्हीलचेयर से उन्हें कोर्ट रूम तक ले जाया गया था। बीमारी का हवाला देते हुए उनके वकील ने जमानत की मांग की थी, जिसे अदालत ने नामंजूर करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था। हालांकि 4 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद यानी 17 जनवरी को जब टीनू जोशी को कोर्ट में पेश किया गया, तब उनकी चाल बदली हुई थी। वे दूसरी मंजिल पर मौजूद कोर्ट तक तेज कदमों से सीढिय़ां चढ़ते पहुंचीं। वापसी के वक्त भी उनकी चाल तेज थी। इस मामले में टीनू के पति बर्खास्त आईएएस अफसर अरविंद जोशी अभी भी फरार चल रहे हैं।