भोपाल !   मध्यप्रदेश पुलिस के एटीएफ के एक उप निरीक्षक (एसआई) के बेटे ने खुद को गोली मार ली। उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। यहां इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई। खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मृतक का घर को सील कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक तुलसीनगर में जी 86/19 में 15 सालों से रह रहे एटीएस उप निरीक्षक राजेश कामले  पिछले10 दिन से बेंगलुरु में हुए आतंकी हमले की जांच के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। शुक्रवार सुबह ही वे वापस घर आए थे। राजेश की पत्नी अर्पणा शिक्षिका  हैं। लिहाजा वे सुबह 8.30 बजे स्कूल पढ़ाने चली गई थीं। इस बीच राजेश का बेटा समीर भी नहाने जा रहा था, लेकिन सुबह 9 बजे के करीब अचानक उसने अपने पिता की सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली चला ली? बताया गया है कि गोली की आवाज सुनकर जब राजेश घर के पीछे गए, तो देखा वहां उनका इकलौता लड़का जिंदगी और मौत के बीच आंगन में पड़ा था। करीब 5 मिनिट तक वे उसे गोदी में लिए खड़े रहे और जब वे बाहर निकले, तो उन्हें समझ में ही नहीं आया कि वह क्या करें? जब बेटे को अस्पताल ले जाने के लिए कार में बैठे, तो अपने  पड़ोसी से बेसुध हालात में पूछने लगे, मैं इसे कहां ले जाऊं? इस पर पड़ोस में रहने वाली परवीन ने उन्हें पीपुल्स अस्पताल ले जाने के लिए बोला। इसके बद वे गंभीर रुप से घायल समीर को लेकर पीपुल्स अस्पताल में भरती कराया। हालांकि बाद में समीर को बंसल अस्पताल में रैफर करा लिया। यहां चिकित्सक अथक प्रयासों के बावजूद समीर को नहीं बचा सके और रात लगभग 10 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सीएसपी टीटीनगर आरडी भारद्वाज समीर ने कनपटी में गोली मारी है और वह आर-पार निकल गई थी। इसके चलते देर रात उसकी मौत हो गई। समीर द्वारा आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। पुलिस यह भी मानती है कि, पढ़ाई का दबाव ज्यादा होने से शायद आत्महत्या कर ली होगी।
परीक्षा का दबाव सामने आ रहा है : समीर रातीबड़ स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीई प्रथम वर्ष में पढ़ रहा था। उसकी परीक्षा चल रही थी और गुरुवार को भी वह परीक्षा देकर ही आया था। अभी समीर के फेसबुक एकाउंट और मोबाइल की जांच नहीं हो पाई। इसकी जांच से पता चलेगा कि कहीं सोशल मीडिया की वजह से तो उसने आत्महत्या नहीं की है।
समीर को बुखार है : पड़ौसियों के मुताबिक घटना के बाद घर में समीर के दादा अकेले रह गए हैं। जब कोई उनके घर में आता है, तो वे पूछते हैं- आज इतने लोग घर में क्यों आ रहे हैं? तब उन्हें बताया जाता है कि समीर को बुखार आ गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। इस पर वे अपनी सूनी आंखों से अपने पोते का इंतजार करने लगते हैं।
सिमी आतंकी को पकड़ा था कांबले ने : जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे समीर के पिता राजेश ने सिमी आतंकी अबू फैजल को पकड़ा था। वे लगातार आतंकी गतिविधियों के विरुद्ध जाचं कर रहे हैं। इसीलिए वे 10 दिनों से बेंगलुरु में थे, जहां से सिमी आतंकी पकड़ा गया था। बेटे की मौत के बाद से राजेश कांबले और उनकी पत्नी बेसुध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *