ग्वालियर। कोरोना काल और चुनावी माहौल के बीच मप्र के डॉक्टर्स उखड गए है। सागर मेडिकल कॉलेज में दो डॉक्टरों को नोटिस देकर उनका रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने की चेतावनी पर सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन खफा हो गया है। नौकरशाहों के इस रवैए को लेकर अब एसोसिएशन ने भी आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सुनील अग्रवाल ने इस मामले को लेकर अपना एक वीडियों जारी किया है। वीडियों में साफ कहा गया है कि अगर इस मामले का निराकरण आज नहीं हुआ तो मप्र के सभी मेडिकल कॉलेजों में पदस्थ चिकित्सा शिक्षक कल 8 अक्टूबर से अपना काम बंद कर देंगे। हड़ताल की इस चेतावनी के बाद ये मामला अब सियासी हो गया है।
एक कोरोना पॉजीटिव मरीज की मौत के मामले में सागर जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया मप्र ने सागर मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टर डॉ.पल्लवी मिश्रा और डॉ.गौरव तिवारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। दोनो डॉक्टरों से सात दिन में जवाब मांगा गया है। जवाब संतोष जनक नहीं होने पर रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने की चेतावनी दी गई है। इस मामले को सेंट्रल मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने एक तरफा कार्रवाई बताई है। एसोसिएशन का कहना है कि कोरोना काल में डॉक्टर लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे है, लेकिन नौकरशाहों का डॉक्टरों के प्रति यह व्यवहार खेदजनक है। वहीं इस मामले को लेकर सागर मेडिकल कॉलेज में आज सुबह से डॉक्टर हड़ताल में चले गए है। सेंट्रल मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि इस एक तरफा कार्रवाई को अगर आज रद्द नहीं किया गया तो कल 8 अक्टूबर से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर काम बंद कर देंगे।
लगातार नौकरशाहों द्वारा डॉक्टरों के प्रति अनुचित व्यवहार किया जा रहा है। पूर्व में भी डॉक्टरों के निलंबन व नोटिस दिए गए। अब सागर मेडिकल कॉलेज में दो डॉक्टरों को रजिस्ट्रेशन रद्द करने का नोटिस दिया गया है। जबकि उन दोनो चिकित्सकों की कोई गलती नहीं है। इसलिए इस अनुचित व्यवहार को लेकर सागर में आज डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है। अगर यह मामला आज नहीं सुलझता है तो कल से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर काम बंद कर देंगे।
डॉ.सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष सेंट्रल मेडिकल टीचर एसोसिएशन मप्र