भोपाल ! राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं। 22 दिसंबर से 22 फरवरी के बीच नामांकन से लेकर मतगणना तक चुनाव संपन्न होंगे। 13 जनवरी से 22 फरवरी के बीच तीन चरण में मतदान और मतगणना होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त आर परशुराम ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि 22 दिसंबर से पंचायत चुनावों के लिए नामांकन शुरू हो जाएंगे। इसके बाद 29 दिसंबर तक नाम वापसी होगी और एक जनवरी को नामांकन पर्चों की छंटनी होगी। तीन चरण में मतदान होंगे और हर चरण की मतगणना हर चरण के मतदान के बाद कर दी जाएगी। 13 जनवरी को पहले चरण का मतदान होगा और इसका परिणाम 16 जनवरी को मतगणना में घोषित कर दिया जाएगा। इसी तरह 31 जनवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा जिसकी मतगणना चार फरवरी को होगी। तीसरा और अंतिम चरण 19 फरवरी को होगा जिसकी मतगणना 22 फरवरी को की जाएगी। मतदान सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच और सरपंच के पद के लिये मतदान मत पत्र से और जिला एवं जनपद सदस्य के लिये मतदान ईव्हीएम द्वारा होगा। पंच और सरपंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतदान केन्द्र में ही की जायेगी। जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के मतों की गणना विकासखण्ड मुख्यालय पर होगी। संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावशील हो गई है।
परशुराम के अनुसार राज्य का यह पांचवां पंचायत चुनाव है। इस बार के पंचायत चुनाव में तीन करोड़ 41 लाख 77 हजार 63 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें एक करोड़ 79 लाख 23 हजार 216 पुरुष और एक करोड़ 42 लाख 53 हजार 346 महिला मतदाता हैं। वर्ष 2009 में हुए चुनाव में मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 79 लाख 71 हजार 140 थी।
परशुराम ने बताया कि पहली बार पंचायत चुनाव में ईवीएम के उपयोग के साथ ही फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रयोग किया जाएगा। इस बार मतदाता पर्ची का उपयोग होगा, साथ ही मतदाता पहली बार नोटा (इनमें से कोई नहीं) का भी उपयोग कर पाएंगे।
चुनाव कार्यक्रम
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 22 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरूआत होगी। जिसकी अंतिम तिथि 29 दिसंबर 14 को दोपहर 3 बजे तक, नामांकन की जांच 30 दिसंबर को, नामांकन वापसी 1 जनवरी 15 से दोपहर 3 बजे तक , चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन और प्रतिक आबंटन 1 जनवरी को नामांकन वापसी के तुरंत बाद प्रथम चरण में 39 जिले के 79 विकासखंड के 5866 ग्राम पंचायत शामिल रहेंगे और 17495 मतदान केन्द्रों में मतदान होंगे। द्वितीय चरण में 43 जिले के 97 विकासखण्ड में 6959 ग्राम पंचायतों के 20316 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा।
तृतीय चरण में 51 जिले के 137 विकासखण्डों के 10031 ग्राम पंचायतों में बनाए गए 29274 मतदान केन्द्रों मेे मत डाले जाएंगे। मध्यप्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2014 में 51 जिला पंचायत के 854 जिला पंचायत सदस्य, 313 जनपद पंचायतों के 6757 जनपद सदस्य, 22851 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और इस पंचायतों के 361550 वार्डों के पंच का चुनाव प्रस्तावित है।