मिजाजीलाल जैन

भोपाल।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईफा को तमाशा करार देते हुए कहा कि आईफा का राज्य में आयोजन नहीं होगा। गांधी जयंती के मौके पर शुक्रवार को गांधी भवन में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, केारेाना फैला हुआ है, लोग संकट में हैं, आईफा की क्या जरुरत है  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में आईफा अवॉर्ड समारोह के आयोजन से मना कर दिया है। शुक्रवार को भोपाल में चौहान ने कहा कि मुझे ऐसे तमाशे पसंद नहीं हैं। सीएम ने कहा कि कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है। ऐसे में आईफा जैसे तमाशे की मध्य प्रदेश में कोई जरूरत नहीं है।

बता दें कि कांग्रेस शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एमपी के इंदौर में आईफा के आयोजन का फैसला लिया था। इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां भी चल रही थीं, लेकिन बीच में कोरोना आ गया और फिर कांग्रेस की सरकार गिर गई।सीएम ने कहा कि उन्हें आईफा के नाम पर उद्योगपतियों से पैसे लिए जाने की जानकारी मिली है। सरकार इसके बारे में पता लगाएगी।

आईफा जैसे तमाशे को मैं पसंद नहीं करता। पता चला है कि कई उद्योगपतियों से राशि वसूली गई है। एक कंपनी से खबर आई कि उनसे चार करोड़ रूपये ले लिए गए, आईफा के नाम पर।

उन्होंने आगे कहा कि आईफा के नाम पर किन-किन से राशि वसूली गई है, इसका पता किया जाएगा। यह ठीक नहीं है, अगर राशि लेना ही है तो कोरोना के लिए लो। आईफा नहीं होगा, आईफा के तमाशे की जरुरत नहीं है। ज्ञात हो कि राज्य की पूर्ववर्ती कमल नाथ की सरकार ने इंदौर और भोपाल में आईफा के आयोजन का फैसला लिया था। यह आयोजन मार्च 2021 में प्रस्तावित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *