इंदौर। खाद्य विभाग के सहयोग से पुलिस ने इंदौर में नकली शुद्ध घी बनाने का मामला पकड़ा है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अमूल, सांची व नोवा के नाम से पैकिंग कर नकली शुद्ध घी बाजारों में खपाता था। यह माल आरोपी इंदौर उज्जैन तथा अन्य सीमावर्ती जिलों के व्यापारियों को 300 रू किलो में बेचता था, व्यापारी 500-600 रू किलो बेचकर मुनाफा कमाते थे।


मौके से लगभग 500 लीटर से अधिक नकली शुद्ध घी, डालडा, स्नफलावर आयल, केमिकल, एसेंस, एयरटाईट पैकिंग करने का सामान जैसे सिल्वर पन्नी, पैकिंग मशीन, इलेक्ट्रिक बजन तौलने की मशीन, रैपर, ड़िब्बे, अमूल, सांची व नोवा कंपनी के नकली बैचमार्क सील व स्टीकर, इत्यादि सामान बरामद कर कारखाना सील कर दिया है।

क्राइम ब्रांच को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि इलियास कॉलोनी खजराना में एक व्यक्ति नकली शुद्ध घी बनाकर सांची के नाम से पैकिंग कर सांची का खाली रैपर एवं पैकेट छपवा कर उस पर नकली होल मार्क एवं सील लगाकर विक्रय कर रहा है। उक्त सूचना पर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में क्राईम ब्रांच ने खजराना पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के साथ कार्यवाही करते हुये इरफान गौरी के मकान, कुबा मस्जिद के पास खजराना पैलेस इंदौर पर दबिश दी तो इलयास कॉलोनी के बताए पते पर एक एक व्यक्ति बड़े भगौने में नकली घी का निर्माण करते पाया गया। आरोपी का नाम अशरफ अली पिता शमशेर अली मुसलमान उम्र 37 साल निवासी 11 हबीब कॉलोनी सेक्टर बी इंडियन जिम वाली गली थाना खजराना जिला इंदौर है। उसने बताया कि मकान इरफान गौरी का है जिसे उसने किराये से ले रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *