इंदौर। बुधवार को इंदौर में कोरोना से एक दिन में रेकॉर्ड 8 मौत हुई जिसे मिलाकर कुल मृतक 524 हो गए हैं। इसी तरह कोरोना पॉजिटिव भी कम नही हो रहे है, आज 414 नए केस मिले जिसके बाद कुल पॉजिटिव 21 हजार 248 हो गए हैं।
आज 2648 सेम्पल की जांच हुई जिसमें 414 पॉजिटिव, पॉजिटिव व 2216 निगेटिव मिले। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 2 लाख 83 हजार 605 की जांच की जा चुकी है। आज 1036 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। इसी तरह रेपिड एंटीजन सेम्पल की संख्या 56949 है।
इधर 220 व 196 मरीज और डिस्चार्ज होकर घर गए। कुल डिस्चार्ज 16 हजार 780 हो चुके हैं। शहर में एक्टिव मरीज का आंकड़ा 3944 है।