भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री और हरसूद से विधायक कुंवर विजय शाह के बाद अब मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए। वे अपनी मां का कोरोना टेस्ट कराने गए थे। मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने भी अपना टेस्ट कराया था। इसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद वे मां के साथ ही अस्पताल में भर्ती हो गए। इधर, भोपाल में मंगलवार को 271 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोमवार को 5 लोगों की मौत के बाद यह आंकड़ा 382 पर पहुंच गया।