जबलपुर। जैन दर्शन के पंचपरमेष्ठी आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के प्रति आॅडियो-वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया में आपत्तिजनक बातें प्रचारित करने के आरोपी उत्तरप्रदेश के एटा जिले के अलीगंज निवासी योगेशचंद्र जैन के मामले पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए कल बुधवार 23 सितम्बर की तारीख मुकर्रर की है। मामला भोपाल के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी पत्रकार रवींद्र जैन द्वारा क्राइम ब्रांच थाने में इस बावद कराई गई एफआईआर से जुड़ा हुआ है। जिसके खिलाफ आरोपी योगेशचंद्र जैन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर एफआईआर क्वैश करने मांग की है।

मामले की खास बात यह है कि उक्त आॅडियो-वीडियो में जैन मुनि सुधासागर को लेकर भी ऊटपटांग टिप्पणी की गई है। इससे व्यथित पत्रकार रवींद्र जैन ने भोपाल में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक रवींद्र जैन को उनके अशोकनगर निवासी मित्र विजय जैन धर्रा ने उक्त आॅडियो-वीडियो व्हाट्सएप पर भेजा है जिसे देखने-सुनने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और लाखों जैन धर्मावलम्बियों के आस्था तथा विश्वास को चोट पहुंची है। चूंकि याचिकाकर्ता योगेशचंद्र जैन की याचिका पर प्रतिवादी द्वारा जवाब पेश किया गया है। साथ ही दिगम्बर जैन समाज भोपाल और जबलपुर ने मामले पर इंटरवेंशन का आवेदन भी दिया है। इसलिए अब इस मामले को प्रिंसिपल सीट द्वारा कल बुधवार के लिए नियत कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *