इंदौर। इंदौर में कोरोना के कहर का रेकॉर्ड टूटना जारी है। कुल पॉजिटिव 20 हजार पार हो गए हैं। सोमवार को सबसे अधिक 446 कोरोना पॉजिटिव मिले चार और मौत के बाद कुल मृतक 509 हो गए।

आज 3642 सेम्पल की जांच हुई जिसमें 446 पॉजिटिव, पॉजिटिव व 3147 निगेटिव मिले। िसर मिलाकर इंदौर में कुल पॉजिटिव 20 हजार 383 हो गए हैं।
सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 2 लाख 77 हजार 642 की जांच की जा चुकी है। आज 1120 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। इसी तरह रेपिड एंटीजन सेम्पल की संख्या 52924 है। इधर 190 व 260 मरीज और डिस्चार्ज होकर घर गए। कुल डिस्चार्ज 16 हजार हो चुके हैं। शहर में एक्टिव मरीज का आंकड़ा 3874 है।