नई दिल्ली। दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (COVID-19) के केसों के कारण यह संक्रमण एक बार फिर विकराल रूप धारण करता दिख रहा है। हालांकि दिल्ली सरकार केस बढ़ने के पीछे टेस्ट बढ़ाए जाने की बात कह रही है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 4300 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 5 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 28 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,666 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 4308 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 28 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 2,05,482 हो गई है। आज दिल्ली में 2637 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।

राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले भी बढ़कर 25,416 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 1,75,400  मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4666 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में 9004 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 49,336 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 1,96,2120 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 1,03,269 टेस्ट किए गए हैं । इसके साथ ही राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 1272 हो गई है। दिल्ली में एक बार फिर तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को अस्पतालों में आईसीयू बेड्स की संख्या बढ़ाने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि प्लाज्मा थेरेपी का दिल्ली में उपयोग जारी रहेगा क्योंकि यह उन लोगों में प्रभावी साबित हो रही है जो कोविड-19 इलाज के पहले या दूसरे चरण में हैं, लेकिन तीसरे चरण या वेंटिलेटर वाले मरीजों पर यह प्रभावी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *