नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के 95,735 नए के सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 44,65,863 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 91,90,18 है, जबकि अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या 34,71,783 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1172 मरीजों की मौत हुई है, जिससे कुल मौत का आंकड़ा 75,062 हो गया है।
 
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,00,000 रोजाना की और बढ़ रही है जो एक चिंता का विषय है। क्योंकि दुनिया भर किसी अन्य देश ने कोरोना के एक लाख मरीजों का आंकड़ा पार नहीं किया है या इसके करीब भी नहीं आया है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश की कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों संख्या में सुधार हुआ है। मंत्रालय के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की दर 77.77 प्रतिशत है। वहीं यह भी कहा कि बुधवार तक 61 प्रतिशत मामले केवल पांच राज्यों से रिपोर्ट किए गए थे। इन राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी ने दुनिया को स्वास्थ्य की रक्षा का महत्व सिखाया है। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश तथा ग्रामीण इलाकों की ओर विशेष ध्यान देते हुए मजबूत स्वास्थ्य सेवा प्रणाली विकसित करने पर जोर दिया। मंत्रालय ने बताया कि साप्ताहिक आधार पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या जुलाई के तीसरे हफ्ते में 1,53,118 थी जो सितंबर के पहले हफ्ते में बढ़कर 4,84,068 पहुंच गई । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *