ग्वालियर । भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में बच्ची को जन्म देने के 6 दिन बाद निर्दयी मॉं बच्ची को छोडकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। बीमार बच्ची को चिकित्सालय के गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है।
उत्तरप्रदेश के एटा जिले के खगू पुरा निवासी अरुण राजावत ने प्रसव पीडा होने पर वह पत्नी श्रीमती रीना 25 वर्ष को लेकर भिण्ड आया और 7 अक्टूवर का भिण्ड अस्पताल में प्रसव वार्ड में भर्ती करा दिया। रीना ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची काफी कमजोर और बीमार होने पर उसे गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। रीना अपनी बच्ची को अस्पताल में ही छोडकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई।
रीना के पति अरुण राजावत ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2006 में रीना के साथ हुई थीं। शादी के बाद रीना ने अबैध रिश्ते अपने जीजा के भाई रामू चौहान से बना लिए थे। सात माह पहले भी रीना रामू चौहान के साथ दिल्ली भाग गई थी। रिश्तेदारों के दबाव के चलते रीना घर वापस आ गई। शादी के सात साल बाद रीना गर्भवती हुई तो घर में काफी खुशियां मनाई गई। प्रसव में कोई परेशानी न हो और सभी मेडीकल सुविधा मिल सके इसलिए वह रीना को लेकर भिण्ड आया जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। अरुण राजावत की बहिन शिमला भिण्ड जिले के छकूपुरा में विहाई हैं। वह शिमला को पत्नी रीना के पास अस्पताल में छोडकर 12 अक्टूवर की रात्रि को छकूपुरा खाने का सामान लेने चला गया तभी रामू चौहान कल तडके कुछ लोगों के साथ अस्पताल आया और रीना को अपने साथ ले गया। मासूम बच्ची बिना मॉं के जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रही है। पत्नी रीना की कई जगह तलाश की गई, नहीं मिलने पर भिण्ड शहर कोतवाली में आवेदन दिया हैं।
सीएसपी वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि अरुण राजावत ने आवेदन दिया है कि उसकी पत्नी श्रीमती रीना को उसका प्रेमी रामू चौहान अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय के सह-अधीक्षक डॉं. केके दीक्षित ने बताया कि बच्ची की मॉं बच्ची को छोडकर चली गई है। बच्ची की हालत खराब है उसको गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *