ग्वालियर । मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में लूट की बारदातों को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरतार कर उपके पास से लूट के सोने-चॉंदी के आभूषण, नगदी, मोबाईल व अबैध हथियार बरामद किए हैं। पकडे गए उक्त बदमाश फिलहाल भिण्ड जिले के लहार, मिहोना, असवार, दबोह थाना क्षेत्रों में लूट की बारदातों को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना ने आज यहां बताया कि भिण्ड जिले में बराबर हो रही लूट की बारदातों को लेकर लोगों में काफी दहशत का माहौल था। इन लुटेरों को पकडने के लिए लहार के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक भारद्वाज के नेतृत्व में जॉबाज नगर निरीक्षकों की 6 सदस्यीय टीम बनाकर लुटेरों को पकडने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गठित की गई टीम ने उत्तरप्रदेश के मैनपुरी, कन्नौज एवं फर्रुखाबाद जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों तथा भिण्ड, ग्वालियर, दतिया में दविश देकर अंर्तराज्यीय लूट की बारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सर्वेश शाक्य, जितेन्द्र शाक्य, मिथिलेश शाक्य व उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के बबेर थाना क्षेत्र के ग्राम जगतपुर के अरविन्द्र प्रताप सिंह को गिरतार कर उनके पास से लूट की बारदातों का लाखों रुपए का सामान बरामद किया है। इनके अन्य साथी जो अभी फरार हैं उनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकडे गए इन बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक लूट की बारदातों का खुलासा किया है। इन बदमाशों ने 5 माह में भिण्ड जिले के लहार क्षेत्र में 13 लूट की बारदातों को अंजाम देकर दहशत फैला दी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भिण्ड जिले के मछण्ड निवासी बदमाश जितेन्द्र शाक्य जो ग्वालियर में रहकर अण्डे का ठेला लगाता था। जितेन्द्र शाक्य के संबंध उत्तरप्रदेश के बदमाशों से थे। जितेन्द्र जब लूट की बारदातों को अंजाम देता तो वह ग्वालियर से अपने गांव मछण्ड आ जाता और उत्तरप्रदेश से बदमाशों को बुला लेता था। जहां लूट के बारदात की योजना बनाई जाती।
चार बदमाशों को पकडने के बाद उनके पास से लूट की दो बाइक, 13 हजार रुपए नगदी, दो कट्टे तथा सोने-चॉंदी के आभूषण बरामद किए है। इनके साथी बदमाश कल्लन सिंह, अवधेश, अरविन्द्र प्रतापसिंह, राहुल चौहान, राजवीर, सत्यपाल बघेल, रिंकू गुप्ता, भोला राठौर, कमलेश, जितेन्द्र और अमित दीक्षित सभी निवासी उत्तरप्रदेश अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।