धार. अनंत चतुदर्शी के अवसर पर जहां पूरे देश में लोग भगवान गणेश की विधी विधान से पूजा अर्चना कर उन्हें धूमधाम से विदा कर रहे थें वहीं मध्य प्रदेश के धार में एक अलग ही मामला सामने आया है. आरोप है कि धार के कुछ युवकों ने भगवान गणेश को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. पूरा मामला तब सामने आया जब युवकों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. पूरा मामला सामने आने के बाद मनावर में जयस के कार्यकर्ताओ ने आपत्ति जताते हुए पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं पूरे मामले में कानवन थाना पुलिस ने 9 युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल , पूरा मामला धार के ग्राम रेशमगारा का है जहां अनंत चतुदर्शी के दिन गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान देवी-देवताओं के लिए अमर्यादित भाषा का उपयोग कर सार्वजनिक रूप से किया. फिर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल गया. पुलिस द्वारा जिले में पड़ताल की गई तो यह वायरल वीडियो रेशमगारा के गोवर्धनपुरा तालाब में गणपति विसर्जन के दौरान का पाया गया. कानवन पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान ने बताया कि गणपति विसर्जन के दौरान रेशमगारा निवासी कुछ युवकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. फिलहाल, 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है और सभी को गिरफ्तार कर लिया है. उनको न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं इस मामले पर जयस संगठन ने कड़ा विरोध जताया है. जयस कार्यकर्ताओं ने मनावर थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय को एक ज्ञापन सौंपा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.