शिवपुरी। कोरोना के बढ़ते लगातार मामलों को लेकर अब जिले के नवागत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने स्वयं यह जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है और इसकी मॉनीटरिंग व निगरानी कर रहे है जिसमें एक सफल शुरूआत उन्होंने कोरोना मरीजों को मिलने वाले भोजन को लेकर है और अब से हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए टूरिस्ट विलेज का गुणवत्ता युक्त भोजन प्रदाय किया जाएगा ताकि मरीजों को बेहतर स्वादिष्ट भोजन और समय पर उपचार प्रदान करने से कोरोना के मरीज जल्द ठीक हों और जिले में बढ़ता कोरोना का यह दायरा ना केवल कम हो बल्कि समाप्त हो इसे लेकर जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह अपने स्तर से कार्य कर रहे है।
बता दें कि नवागत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शिवपुरी में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही व्यवस्था में सुधार करने के लिए कसावट लाना शुरू कर दिया है एक और जहां उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को फेरबदल कर नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना से जंग लडऩे के लिए भी नवागत कलेक्टर श्री सिंह ने कमर कस ली है। स्वस्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते शिवपुरी में लगातार क्रम में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या में रोकथाम लाने के लिए भी श्री सिंह ने मातहत अमले को सख्त लहजे में व्यापक दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे कोरोना पीडि़तों के लिए भी स्वादिष्ट एवं गुणवत्ता युक्त भोजन की व्यवस्था भी नवागत कलेक्टर द्वारा की गई है।
देखा जाए तो कोरोना काल के प्रारम्भिक दौर के समय लॉक डाउन के दौरान शिवपुरी में प्रशासन व स्वस्थ्य महकमे से ज्यादा पुलिस विभाग सक्रिय दिखाई दिया था, जिसके परिणामस्वरूप जिले में कोरोना अपने पैर नही फैला पाया था, लेकिन जैसे.जैसे लॉक डाउन खोला जाता रहा बैसे.बैसे जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या भी बढ़ती गई। पहले कोरोना मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया लेकिन जैसे जैसे मरीजों की संख्या बढ़ती गई तो कोरोना पीडि़तों को होम क्वारंटाइन और फिर उसके बाद छात्रावासों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाने लगा। बढ़ते कोरोना मरीज के बाद होम और छात्रावास क्वारंटाइन सेंटरों पर जिला प्रशासन व स्वस्थ्य महकमा मरीजों की देखभाल करने में पूरी तरह से असमर्थ नजर आया। यहां पीडि़तों को दबाए गुणवत्ता युक्त भोजन उपलव्ध नही कराया गया।
लापरवाही का आलम यह रहा कि विभिन्य स्थानों से कोरोना पॉजिटिवए बाजारों व आम रास्तों पर घूमते देखे जाने लगे, कई मामले तो ऐसे भी सामने आए जिनमे कोरोना पॉजिटिव निकले मरीजों को स्वस्थ्य अमला 2 से 4 दिन तक चिन्हित भी नही कर पाया और देखते ही देखते शिवपुरी जिला ग्रीन जॉन से आज रेड जॉन में आकर खड़ा हो गया है। अब लगभग रोज ही आधा सैकड़ा या इससे अधिक मरीज सामने आ रहे हैं, इसे लेकर अब नवागत कलेक्टर ने कमान सम्भाली है तो व्यवस्था में बदलाब की उम्मीद भी जिलेवासी लगा रहे हैं। इन हालातों में अब स्वयं डीएम अक्षण कुमार सिं कोरोना को लेकर अपनी जबाबदेही सुनिश्चित किए है और जिम्मेदारी संभाले हुए है।
शिवपुरी में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढऩे के कारण 9 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें से अभी सिर्फ तीन संचालित हैं। वर्तमान में जो क्वारंटाइन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं उनमें एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, आदिम जाति छात्रावास और ओबीसी छात्रावास शामिल हैं। बताया जाता है कि ट्राईबल छात्रावास में 53, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में लगभग 40 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। ऐसे में इन कोरोना मरीजो के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा व भोजन सामग्री प्रदाय हो इसे लेकर कलेक्टर श्री सिंह ने नई व्यवस्था दी है चूंकि अब जबकि यह पूरा मामला डीएम अक्षय कुमार सिंह की जानकारी में आया है तो उन्होंने व्यवस्था में सुधार करते हुए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को स्वादिष्ट एवं गुणवत्ता युक्त खाना उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम से व्यवस्था की गई है।
बीते रोज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.एल.शर्मा ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को खाने की सुविधा और गुणवत्ता को देखते हुए 1 सितंबर से यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अब एमपीटीडीसी द्वारा संचालित टूरिस्ट विलेज होटल से क्वारंटाइन सेंटर में खाना उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी मरीजों को मीनू अनुसार सुबह के समय चाय और नाश्ताए दोपहर में लंच, शाम की चाय और रात में डिनर दिया जाएगा।
बड़ा सबाल यहां पर यह है कि क्वारंटाइन सेंटरों पर जो व्यवस्था नवागत डीएम अक्षय कुमार सिंह के आने के बाद कि गई है वह व्यवस्था पूर्व कलेक्टर के कार्यकाल में क्यों नही की गई। शिवपुरी में लगातार फैल रही कोरोना महामारी को रोकने के लिए डीएम अक्षय कुमार सिंह के सख्त तेबर दिखाए हैं जिसके परिणामस्वरूप अब क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को स्वादिष्ट एवं गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम से व्यवस्था की गई है। अब क्वॉरेंटाइन सेंटर में टूरिस्ट विलेज से खाना पहुंचेगा।
क्वारंटाइन सेंटरों पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दिए जाने बाले भोजन की शिकायतें मिल रहीं थी जिसके चलते अब यहां टूरिस्ट विलेज होटल से भोजन भेजे जाने की व्यवस्था की गई है, जो फेरबदल किया गया है वह प्रशासनिक दृष्टि से किया गया है, जिले में फैल रहे कोरोना को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।
अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर, शिवपुरी