ग्वालियर। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बड़ी तेजी से अपने नए दल के रंग में ढल रहे हैं। अपने आपको पार्टी का एक अनुशासित कार्यकर्ता बताते हुए आज सुबह वह भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पहुंच गए। यहां उन्होंने संगठन के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी से उनके कक्ष में पहुंचकर मुलाकात की। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर सीधा संवाद भी किया।
खास बात ये है कि भाजपा में आने के बाद श्री सिंधिया का ग्वालियर में यह दूसरा दौरा है और अपने निर्धारित कार्यक्रमों से इतर आज सुबह वह सीधे पार्टी कार्यालय जा पहुंचे। यहां वह बीजेपी के एक अनुशासित कार्यकर्ता की तरह संगठन पदाधिकारियों से मिले और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हालचाल जाना। खास बात ये है कि इससे पहले कांग्रेस में रहते हुए ऐसा कम ही होता था कि श्री सिंधिया इस तरह पार्टी कार्यालय पर पहुंचते रहे हों। आज इस अवसर पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, वेदप्रकाश शर्मा, जयसिंह कुशवाह, राजेश सोलंकी, मीडिया प्रभारी पवन सेन आदि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि इससे पहले बीते 22 सितंबर से तीन दिन तक श्री सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल अंचल में 76 हजार से अधिक कांग्रेसियों को भाजपा में लाते हुए अपनी ताकत का जमकर ऐहसास कराया। उस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने तीन दिन तक ग्वालियर में पड़ाव डाले रखा था। वहीं अब ग्वालियर के इस दूसरे दौरे में श्री सिंधिया ने जिला मुख्यालय पर हाजिरी लगाकर कैडर बेस्ड भाजपा के संगठनात्मक अनुशासन का पालन करते हुए उनके पुराने अंदाज को लेकर लगाए जा रहे तमाम कयासों को सिरे से खारिज कर दिया। उनके इस अंदाज से मुखर्जी भवन के आसपास से लेकर सियासी गलियारों में इस बात को लेकर खासी चर्चा रही कि महाराज अब काफी बदल गए हैं।