मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को लॉक डाउन रद्द किए जाने के आदेश को रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कहा था कि अब रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा। इस आदेश को खारिज करते हुए अपर मुख्यसचिव डॉ राजेश राजौरा ने निर्देश दिए कि केंद्रीय गाइडलाइन का ही पालन किया जाए।

अनलॉक 3 के बाद मध्य प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन लागू किया गया था। इस दौरान सभी दुकानें, बाजारों को बंद रखा जाता है। इस दौरान केवल मेडिकल स्टोर, बैंक एटीएम, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप और दूध की दुकानों को ही खोले रखने की अनुमति रहती है। वहीं सड़कों पर वाहनों के आने-जाने पर भी रोक रहती है। केवल हेल्थ इमरजेंसी वाहन, अति आवश्यक सेवा में लगे कर्मचारी, मीडिया कर्मचारी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए ही छूट रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *