होशंगाबाद। जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में प्रशासन, सेना, होमगार्ड, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य के लिए तत्परता से जुटी हुई है। जिले में बाढ़ प्रभावित इलाको में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी हैं। होशंगाबाद जिले में अभी तक अधिक बाढ़ प्रभावित 38 ग्रामो से लगभग 5052 लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानो पर पहुँचाया गया है। होशंगाबाद शहर से लगभग 2365, होशंगाबाद ग्रामीण के 12 ग्रामो से 518 लोगो को रेस्क्यू कर राहत पुर्नवास केन्द्र में शिफ्ट किया गया है। इसी तरह तहसील पिपरिया के 13 ग्रामो से 1320, तहसील डोलरिया के 3 ग्रामो से 145, बनखेड़ी के 2 ग्रामो के 345, बाबई के 7 ग्रामो से 359 लोगो का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थनो / राहत शिविरो में शिफ्ट किया गया।
प्रशासन एवं एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम द्वारा ग्राम बांद्राभान में बाढ़ में फंसे लोगो के साथ एक गर्भवती महिला, मॉ एवं नवजात शिशु तथा दिव्यांग व्यक्ति का रेस्क्यू कर उन्हें राहत पुर्नवास केन्द्र में शिफ्ट किया गया। इसी तरह ग्राम जासलपुर टील में एनडीआरएफ एवं प्रशासन की टीम द्वारा गर्भवती माता का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल राहत शिविर में शिफ्ट किया गया।
जिले में अतिवर्षा एवं नर्मदा नदी के जल स्तर में वृद्धि से निर्मित बाढ़ आपदा स्थिति के नियंत्रण एवं राहत एवं बचाव का कार्य जिला प्रशासन,ं पुलिस, होमगार्ड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सैना की टीम द्वारा सतत जारी है।