शिवपुरी। शिवपुरी के नवागत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह अब सख्त होते हुए नजर आ रहे है और उन्हेांने जिला कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित क्राईसेंस समिति की बैठक में मौजूद दवा व्यवसाईयों को सख्त निर्देश दिए है कि जो भी दवा विक्रेता दुकान पर आने वाले ग्राहकों की एण्ट्री सार्थक एप्प पर नहीं करेगा ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि अभी कुछ दिनों से जिले में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए सभी को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराना होगा। दवा विक्रेताओं को दुकान पर आने वाले ग्राहकों की जानकारी सार्थक ऐप पर दर्ज करनी होगी। इसमे लापरवाही करने वालों के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह आज बैठक में दिए है।
शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक रखी गयी। जिसमे जिले में बढ़ते कोरोना केस के चलते बचाव के लिए किए जाने वाले उपाय के संबंध में चर्चा की गई। सभी उपस्थित सदस्यों से इस संबंध में सुझाव भी लिए गए। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि अभी विभिन्न व्यापारिक संघए समाज के गणमान्य नागरिकों और धर्मगुरुओं को सक्रिय होकर इसमें अपनी भागीदारी करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दुकानों पर मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य किया जाए। पेट्रोल पंप दुकानदार, व्यापारी स्वयं इसका पालन करें और आने वाले ग्राहकों को भी जागरूक करें। मेडिकल स्टोर पर सर्दी खांसी, जुकाम के मरीज आते हैं उनकी जानकारी रखें। साथ ही उन्होंने आने वाले त्योहार डोल ग्यारस, मोहर्रम के संबंध में चर्चा करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जाना है। उन्होंने सभी आमजन से भी अपील की है कि सभी घरों में रहकर ही त्यौहार मनाए। इस समय कोरोना से बचाव करना बहुत महत्वपूर्ण है। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य उपस्थित थे। क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य, समाजसेवी एवं व्यापारी प्रमोद गर्ग का हाल ही में निधन हो गया है। बैठक में सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।