इंदौर। एक बैंक के गनमैन ने लोडेड बंदूक घर के कोने में रख दी और सामान लेने बाहर चले गए। इस बीच 12वीं में पढ़ने वाली उनकी 17 साल की बेटी उसे उठाकर सही जगह पर रखने लगी, तभी उससे ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। इसमें गोली पेट को भेदते हुए निकल गई। गोली लगते ही वह पलंग पर गिरी और मौत हो गई।

बाणगंगा पुलिस के अनुसार, मृतका का नाम आरती ओझा था। उसके पिता सूर्यभान सिंह गुर्जर एचडीएफसी बैंक में गनमैन हैं। सूर्यभान ने बताया कि शाम को बारिश शुरू हो गई तो जल्दबाजी में लोडेड बंदूक (12बोर) को बिना अनलोड किए कवर पहना दिया और 5.30 बजे घर आ गए।

बंदूक को दरवाजे के पास कोने में रख दिया और बेटी को भुट्‌टे लाने की बोलकर चले गए। इधर, पिता की बंदूक सही जगह पर रखने के लिए बेटी आरती ओझा ने उठाया तो उससे ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। बंदूक की नाल उसके पेट की तरफ थी, जिससे गोली पेट को भेदते हुए आर-पार हो गई।

वह लहूलुहान हालत में पलंग पर गिर गई। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी व परिवार के लोग दौड़े। पिता एमवायएच लेकर पहुंचे, लेकिन वह दम तोड़ चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *