ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आने वाला चुनाव भाजपा और कांग्रेस का चुनाव नहीं है, यह चंबल की जनता के साथ न्याय का, मान-सम्मान का चुनाव है, प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। भाजपा के सदस्यता अभियान के अंतिम दिन सोमवार को सिंधिया ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में ग्वालियर-चंबल संभाग की बड़ी भूमिका रही।  

इतिहास में पहली बार इस संभाग की 34 में से 26 सीटें कांग्रेस को मिली। लोगों को उम्मीद थी कि कांग्रेस की सरकार विकास करेगी, क्षेत्र के साथ न्याय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार की। विकास की आस लगाए लोगों को निराशा मिली। उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र के लोगों को गोहद में पेयजल योजना का आश्वासन दिया था, लेकिन 15 महीनों में कमलनाथ सरकार सिर्फ पैसों का रोना रोती रही।  

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने अवैध उत्खनन बंद कराने का संकल्प लिया था, लेकिन सरकार बनने पर अवैध कारोबार को संरक्षण देने लगे। कांग्रेस की सरकार ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का मंदिर बना दिया। शराब माफिया और ट्रांसफर उद्योग खूब फला-फूला। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने कभी मुसीबत में किसानों के आंसू नहीं पोंछे, शिवराज की सरकार ने आते ही किसानों को मुआवजा दिया। भाजपा की सरकार ने 110 करोड़ की पेयजल योजना और 25 करोड़ की नहर योजना स्वीकृत की।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *