ग्वालियर। दो अलग-अलग राजनैतिक विचारधाराओं में बंटे ग्वालियर राजघराने के रिश्तों में नए सिरे से धुली गरमाहट के बीच अंचल की सियासत के लिहाज से आज का दिन बहुत ही खास रहा। मौका था सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का रानी महल में पूर्व मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती मायासिंह के घर पर नाश्ते के लिए पहुंचना। सालों बाद रिश्ते-नातों की मिठास के माहौल में नाश्ते की टेबिल पर साथ-साथ बैठे श्री सिंधिया को ‘मामी साहब’ (मायासिंह) ने खुद अपने हाथों से प्लेट सजाकर दी। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी साथ रहे।

सूबे की राजनीति के कद्दावर नेताओं में शुमार सिंधिया आज घर (महल) से लेकर बाहर (सियासी मैदान) तक  खुलकर मुखर हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल के लिए वोकल वाले नारे को नए सिरे से साकार करते हुए श्री सिंधिया ने आज अपनी सियासी ताकत का भी पूरे दम से एहसास करा दिया। एक तरफ उन्होंने महल के दो दरवाजों के बीच के फासले को मिटा दिया तो दूसरी ओर भाजपा के सदस्यता अभियान में उमड़ रहे उनके समर्थकों के सैलाब के दम पर इसके तीसरे दिन दोपहर तक ही यह आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंचा दिया। हालांकि यह सिलसिला शाम तक जारी रहने वाला है। ऐसे में इसमें अभी और भी इजाफा होने के आसार हैं।

बीजेपी के सदस्यता अभियान के अंतिम दिन आज भिण्ड, दतिया और सबलगढ़ जिले की 11 विधानसभाओं के कांग्रेसियों को सदस्यता दिलाई जा रही है। इनमें सबसे पहले कन्वेशन हॉल मेला ग्राउण्ड पर गोहद विधानसभा का कार्यक्रम शुरु हुआ। इसी क्रम में अब मेंहगांव, सबलगढ़, श्योपुर, विजयपुर, अटेर, भिण्ड, लहार, भांडेर, सेंवढ़ा और दतिया शामिल हैं।

इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाह का बीती रात अचानक स्पेशल प्लेन से भोपाल रवाना होना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सर्किट हाउस से लेकर रानी महल तक उनके इंतजार के बीच भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं सहित राजनैतिक हलकों में इस पर कोतूहल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *