ग्वालियर। ग्वालियर के मैदान में मुकाबला शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव का फैसला ग्वालियर-चंबल अंचल की 16 सीटें करेंगी। यह इलाका ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ है तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने भी यहीं पर अपने दांत गड़ा दिए हैं। आज दोनों पक्षों के बीच काफी तनातनी देखी गई। तमाम गाइडलाइन को तोड़कर आयोजित हुए समारोह को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जबरदस्त हमले की है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में भरे मंच से कहा कि कमल नाथ पीएम मोदी से एक कदम आगे हैं। पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन लगाया था लेकिन कमल नाथ ने 15 महीने पहले ही वल्लभ भवन (मुख्यमंत्री सचिवालय एवं मंत्रालय) को जनता के लिए लॉकडाउन कर दिया था।

ग्वालियर फूलबाग में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह पर भाजपा नेता ने वल्लभ भवन को भष्टाचार का अड्डा बताया। सिंधिया ने कहा कि 15 महीने में तत्कालीन कमल नाथ की कांग्रेस सरकार ने सिवाय भ्रष्टाचार के कुछ भी नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब से शिवराज सिंह चौहान की सरकार आई है प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।

स दौरान भाजपा सदस्यता ग्रहण समारोह के पहले चरण में 5 हजार 243 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। नवागत कार्यकर्ताओं की सूची ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी ने प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सौंपी है। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जब मैं पूर्व मुख्यमंत्री से दो करोड़ रुपये स्वास्थ्य विभाग की मशीन खरीदने के लिए मांगे तो नहीं दिए लेकिन छिंदवाड़ा को कई करोड़ दिए। जब जनता की आवाज नहीं सुनी गई तो हमने कुर्सी छोड़ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *