अहमदाबाद। गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष गोरधन जडफिया की हत्या की कथित साजिश का पर्दाफाश करते हुए एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शार्प शूटर को कुख्यात बदमाश छोटा शकील ने भेजा था। जडफिया 2002 दंगों के वक्त गृह राज्यमंत्री थे। इससे पहले गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री हरेन पांड्या की भी मार्च 2003 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या को गोधरा दंगों का बदला बताया गया था।
एटीएस टीम ने अहमदाबाद के रिलीफ रोड स्थित पुराने बिजली घर के पास होटल वीनस के रूम नंबर 105 में बुधवार देर रात डेढ़ बजे छापा मारा। इस दौरान कमरे में छिपे आरोपी इरफान शेख उर्फ कालिया (24) ने उन पर दो बार फायरिंग की लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। इरफान मुंबई के चेंबूर का रहने वाला है। एटीएस के उच्च सूत्रों ने बताया कि शार्प शूटर को कथित रूप से गैंगस्टर छोटा शकील ने भेजा था जो अंडरवर्ल्ड दाउद इब्राहिम का करीबी है।
गुजरात के गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने बताया कि इरफान के साथी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है जो अभी फरार है। जडेजा के मुताबिक, दूसरे बीजेपी नेता भी निशाने पर थे लेकिन जडफिया को मारने के पीछे उद्देश्य का खुलासा पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जडेजा ने कहा, ‘गिरफ्तार किए गए आरोपी के मोबाइल फोन से एटीएस को जडफिया के बारे में जानकारी मिली। राज्य बीजेपी मुख्यालय ‘कमलम’ का एक वीडियो भी मिला।’
जडेजा ने बताया कि डीजीपी को जडफिया की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।’ एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इरफान शेख के पास से दो पिस्तौलें बरामद की गईं। दूसरे अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह होटल में कमरा लेने के बाद आरोपी ने पहले गांधीनगर जाकर बीजेपी कार्यालय की टोह ली थी।
अधिकारी ने बताया, ‘बीजेपी कार्यालय का बाहर से विडियो बनाने के बाद वह होटल वापस आया। जब हमने छापा मारा तब वह शेख सहयोगी का इंतजार कर रहा था। हमें पता चला है कि आरोपी अपने आका के संपर्क में था। उसका अभी पता नहीं चला है।’
इस बीच गिर सोमनाथ जिले में गोरधन जडफिया ने कहा कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि उन्हें जान से मारने के लिए एक शख्स को भेजा गया था। उन्होंने कहा, ‘प्रदीपसिंह ने मुझे सुबह बताया कि मुझे मारने के लिए भेजे गए एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे प्रयास पहले भी किए गए थे। मैं चिंतित नहीं हूं क्योंकि राज्य सरकार मेरी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।’
एटीएस की टीम में डीआईजी हिमांशु शुक्ला, एसएसपी इंचार्ज दीपन भंद्रान, डीएसपी केके पटेल और डीएसपी भावेश रोजिया शामिल थे। एटीएस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 15 अगस्त को उन्हें एक टेटर मॉड्यूल से जुड़े दो शार्पशूटर के बारे में इनपुट मिले। इनपुट थे कि दो शार्पशूटर गुजरात में प्रवेश कर चुके हैं और उनके निशाने पर एक राजनेता है। इस टेरर मॉड्यूल को छोटा शकील हैंडल कर रहा था।