भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की ओर से देश में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा रामराज्य की नींव रखने के दावे पर कहा कि यही तो अचंभा है कि विज्ञापन देकर बताना पड़ रहा है कि राम हमारे हैं। राम तुम्हारे हैं तो शक कैसा और नहीं तो हक कैसा..? हमने तो कभी इसके लिए विज्ञापन नहीं दिया। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे रोम-रोम में हैं। इसके लिए विज्ञापन देना ही शक पैदा करता है। मंत्री मिश्रा ने एक देश एक परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर कहा कि केंद्र सरकार सभी बड़े फैसले कर रही है। वन नेशन वन राशन, एक देश एक टैक्स लागू करने के बाद एक देश एक परीक्षा करके केंद्र सरकार ने नौजवानों के लिए व्यापक अवसर खोले हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई देते हुए मिश्रा ने कहा कि वे उनसे मिलने जाएंगे। उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री के तौर पर आज उन्हें बधाई देने जाऊंगा।
युवाओं से अपील कांग्रेस से करें सवाल: मंत्री मिश्रा ने कहा कि वे युवाओं से प्रार्थना करते हैं कि कांग्रेस से पूछें कि 4 हजार रुपए का बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी तो क्या किसी को 15 माह में यह राशि दी है। 15 माह में एक भी वैकेंसी निकली और क्या किसी को नौकरी पूर्व सीएम अपने कार्यकाल में दे पाए। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में है तो हमला करना उनका काम है पर ट्विटर के माध्यम से नहीं बल्कि रोड पर आकर विरोध करें।