भोपाल। भाजपा की नजर ग्वालियर-चंबल संभाग के जनाधार वाले कांग्रेस-बसपा समेत अन्य दलों के नेताओं पर है। इन नेताओं को पार्टी में शामिल कर भाजपा अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए तीन दिन का सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। भाजपा नेताओं के संपर्क में आ चुके इन नेताओं को साधने के लिए पार्टी ने तय किया है कि सदस्यता दिलाते वक्त खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया वहां मौजूद रहेंगे। भाजपा का असली निशाना इस इलाके की 16 विधानसभा सीटों के कांग्रेसी नेता हैं। इतना ही नहीं इस दौरान ये सभी नेता गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड लोकसभा सांसद, जिला अध्यक्षों और विधायकों के साथ अलग से बैठकें भी करेंगे। प्रदेश में होने वाले 27 विधानसभा सीट के उपचुनाव में सबसे अधिक 16 ग्वालियर चंबल संभाग में हैं। इसलिए भाजपा का फोकस इन सीटों पर ज्यादा है। भाजपा का तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण 22 से 24 अगस्त तक चलेगा। पार्टी ने तय किया है कि इसके लिए सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता ग्रहण कराने का काम किया जाए। भाजपा का खास फोकस यहां के एससी-एसटी और ब्राह्मण समाज के वोटर पर ज्यादा है। सिंधिया के मालवा दौरे के बाद इन दोनों ही संभागों में भाजपा की कमजोर कड़ी और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसकी शुरुआत 22 अगस्त को ग्वालियर से होगी और ग्वालियर विधानसभा, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर दक्षिण एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बाद इसी दिन करेरा और पोहरी, शिवपुरी, कोलारस और पिछोर विधानसभा, डबरा और भितरवार विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम होंगे। 23 अगस्त को मुरैना, सुमावली, अंबाह, दिमनी और जौरा विधानसभा क्षेत्रों और 24 अगस्त को गोहद, मेहगांव, सबलगढ़, श्योपुर, विजयपुर, अटेर, भिण्ड, लहार, भाण्डेर, सेवढ़ा और दतिया विधानसभा क्षेत्रों का सदस्यता ग्रहण समारोह होगा।