भोपाल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग 10 से 12 सितम्बर तक भोपाल में अनुसूचित जाति से संबंधित मामलों की सुनवाई करेगा। सुनवाई का औपचारिक उदघाटन आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री के.जी. बालाकृष्णन करेंगे। उदघाटन प्रात: 10 बजे आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में होगा।
पहले दिन अनुसूचित जाति से संबंधित 74 मामले में आयोग के सदस्य सुनवाई करेंगे। दूसरे दिन 11 सितम्बर को आयोग भी पूरी बेंच के समक्ष 45 मामले की सुनवाई होगी। तीसरे दिन 12 सितम्बर को स्थानीय एन.जी.ओ. से मानवाधिकार से संबंधी मामलों पर आयोग के सदस्यों द्वारा चर्चा की जायेगी।