ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की जुडवां बेटियों नव्या एवं भव्या ने आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घर पर ही वीडियो बनाकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं रूढ़िवादी परंपराओं से बाहर निकलने की अपील भी लोगों से की गई। इस अवसर पर उन्होंने देश भक्ति गीत भी गाया।

कोरोनावायरस संक्रमण के चलते स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली बार पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बेहद ही सादगी से मनाया गया। अभी तक यह आयोजन बेहद ही गरिमामय एवं भव्य तरीके से मनाया जाता रहा है। लेकिन इस बार कोरोनावायरस संक्रमण के कारण कार्यालयों पर ही ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की जुड़वा बेटियों ने घर पर ही रहकर वीडियो के जरिए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि हम गुलामी की जंजीरों से तो आजाद हो चुके हैं लेकिन अभी भी बहुत सारी ऐसी जंजीरें हैं जिनसे हमें आजादी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम आज भी तमाम अंधविश्वासों एवं पुरानी मान्यताओं को परंपरा एवं संस्कृति के नाम पर ढोते चले आ रहे हैं। जिनमें से प्रमुख हैं लड़का एवं लड़की के मामले में भेदभाव, पीरियड्स के मामले में आज भी गलत सोच, मानसिक बीमारों के प्रति गलत भावना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हमें पुरानी भावनाओं को छोड़ना होगा और आगे बढ़ना होगा। इसके लिए उन्होंने नदी का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर पानी बहना बंद हो जाएगा तो वह खराब हो जाता है। निरंतर चलाएं मान रहने से ही वह स्वच्छ रहता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस समय में हम ऑनलाइन गतिविधियों की तरफ बढ़ रहे हैं ऐसे में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता बढ़ाने की भी जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने गंदगी के मुद्दे पर भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नारा दिया गया है गंदगी भारत छोड़ो जिस प्रकार से अंग्रेजों को भारत से भगाया था उसी प्रकार से गंदगी को भी भारत से भगाना है।

उल्लेखनीय है कि भिण्ड के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की जुडवां बेटियां नव्या एवं भव्या का जन्म भिण्ड में ही हुआ था। तब मनोज कुमार सिंह भिण्ड में एडीशनल एसपी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *