भोपाल. हर साल की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश पुलिस  की झोली में राष्ट्रपति का वीरता पदक नहीं आया है. यानी पुलिस ने साल भर कोई भी वीरता का काम नहीं किया है. ऐसा नहीं है कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से गृह मंत्रालय को वीरता पदक के लिए पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के नाम नहीं भेजे गए हो. लेकिन इसके बावजूद इन नामों का चयन वीरता पदक के लिए नहीं हुआ. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि जो नाम पुलिस मुख्यालय से भेजे गए थे वे वीरता पदक के मापदंडों में खरे नहीं उतरे.

पिछले 5 सालों से मध्य प्रदेश पुलिस को वीरता का पदक नहीं मिला है. हर बार पुलिस मुख्यालय से तमाम घटनाओं और तमाम मामलों को लेकर वीरता पदक के लिए नामों को भेजा जाता है. लेकिन इन नामों का सिलेक्शन हर साल नहीं हो पाता है. इस साल भी गृह मंत्रालय की तरफ से जिन नामों का ऐलान किया गया है उनमें वीरता पदक लेने वाला एक भी अधिकारी शामिल नहीं है. पुलिस मुख्यालय को सिर्फ विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवाओं के लिए पदक दिया गया है.

गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति के पुलिस पदक के नामों का ऐलान किया है. इनमें प्रदेश के 20 पुलिस अधिकारियों को राष्‍ट्रपति का विशिष्ट और सराहनीय सेवा के लिए पदक मिलेगा. डीजीपी ने इन सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को मेडल मिलने पर बधाई दी है. यह मेडल अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर अलंकरण समारोह के दौरान दिया जाएगा.
 

राष्‍ट्रपति का विशिष्‍ट सेवा पदक अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण), निदेशक पुलिस अकादमी भौंरी अनुराधा शंकर, निरीक्षक वरिष्‍ठ ग्रंथालय (लाइब्रेरीयन) पुलिस मुख्‍यालय भोपाल डॉ. फरीद वज़मी, निरीक्षक (एम) स्‍टेनो पुलिस मुख्‍यालय भोपाल राकेश मोहन दिक्षित, निरीक्षक (एम) स्‍टेनो पुलिस मुख्‍यालय भोपाल भरत कुमार भावसर को मिलेगा.

सराहनीय सेवा पदक उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्‍यालय भोपाल आरआरएस परिहार, उप सेनानी 23 वीं वाहिनी भोपाल शानू अफताब अली, पुलिस अधीक्षक रेडियो ट्रेनिंग स्‍कूल इंदौर संतोष कोरी, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्‍स इंदौर दिलीप कुमार सोनी, इंस्‍पेक्‍टर (एफपी) पुलिस मुख्‍यालय भोपाल दीपक कदम, प्रधान आरक्षक 7वीं वाहिनी भोपाल सीताराम तिवारी, प्रधान आरक्षक थाना पाबई पन्‍ना  प्‍यारे गर्ग, प्रधान आरक्षक पीएस क्राइम ब्रांच भोपाल राजकुमार गौतम, आरक्षक 7वीं वाहिनी भोपाल मंगल सिंह यादव, आरक्षक 25वीं वाहिनी भोपाल  राजेश कुमार पांण्‍डे, आरक्षक प्रशासन शाखा पुलिस मुख्‍यालय भोपाल रवि नरेश मिश्रा,सूबेदार (एम) पुलिस मुख्‍यालय भोपाल सुनील कुमार तिवारी, सूबेदार (एम) पुलिस मुख्‍यालय भोपाल  बलराम सिंह राजपूत, इंस्‍पेक्‍टर (एम) होशंगाबाद रामराज गुप्‍ता, इंस्‍पेक्‍टर (एम) ई.ओ.डब्‍ल्‍यू. भोपाल  राजीव चौधरी तथा उप निरीक्षक (एम) ईओडब्‍ल्‍यू भोपाल अनिल कुमार निगम को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *