भोपाल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कटनी जिले की उद्योग नगरी कैमोर में 3 करोड़ 15 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओला एवं अति-वृष्टि का पैसा जल्दी ही भुगतान करवाया जायेगा। खाद्यान्न सुरक्षा में अभी तो 1 लाख 65 हजार हितग्राही चिन्हित किये गये हैं। एक बार फिर से शिविर लगाकर छूटे नाम जोड़ने का कार्य किया जायेगा। सिर्फ यही नहीं, बल्कि सरकार की एक-एक योजना का क्रियान्वयन शिविरों के माध्यम से सुनिश्चित किया जायेगा।
बेटी बचाओ अभियान पर श्री चौहान ने कहा कि ”बेटी है तो कल है” बेटी के बिना संसार नहीं चल सकता। बेटियों से संबंधित योजनाओ पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले 1.75 लाख बेटे -बेटियो को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने शिशु तथा मातृ मृत्यु रोकने के लिये ममता रथ का हरी-झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। श्री चौहान ने किशोरियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें आवश्यक दवाइयाँ सुनिश्चित करवाने के लिये निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विजयराघवगढ़/कैमोर बाईपास की डीपीआर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने डीपीआर बनने के बाद योजना में लगने वाली राशि तत्काल प्रदान करने की घोषणा की। उन्होने मुख्यमंत्री नल-जल योजना का निर्माण कैमोर में करने के लिये 2 करोड़, विजयराघवगढ़ में 2.50 करोड़ के हाट-बाजार की स्वीकृति तथा नगर पंचायतों को एक-एक करोड़ की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने महानदी से जल प्रदाय के बरही में 7 करोड़ की स्वीकृति और नगर पंचायत विजयराघवगढ़ में बस स्टेण्ड के लिये डीपीआर तैयार करने इत्यादि कार्यों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विधायक श्री संजय पाठक ने जो माँग पत्र सौंपा है, उसे वे 5 वर्ष में पूर्ण करेंगे।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों से कहा कि गॉव में लगने वाले पैसे का उपयोग ठीक से हो, इसकी जवाबदारी उनकी है। जिले के प्रभारी जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला ने क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए विजयराघवगढ़ के सर्वांगीण विकास का वायदा किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न विभाग द्वारा जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी स्टॉल का निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम में विधायक श्री संदीप जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष क्रांति चौधरी, महापौर श्रीमती रूकमणी बर्मन, पं. विजय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।