नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में कोविड-19 के 65,002 नए केस सामने आए है, जिससे देश में कोरोना केसों की संख्या 25,26,193 तक पहुंचा गई है। अब तक कुल  18,08,937   मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं, 6,68,220 केस एक्टिव हैं। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 996 मरीजों की मौत हुई है और अब तक 49,036 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी हो गई है।

हालांकि, भारत में ठीक हो रहे मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जुलाई के पहले हफ्ते में  रोज़ केवल लगभग 15 हज़ार लोग ठीक हो रहे थे और अगस्त के पहले हफ्ते में ये संख्या 50 हज़ार के पार चली गई। लगातार रिकवर हो रहे मरीज़ों के साथ कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच चुकी है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 643,948 है जो कुल मामलों का केवल 27 प्रतिशत है। सभी को मेडिकल देख रेख में रखा गया है। 

कोविड-19 के मरीज़ों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अब कोरोना से कम लोगों की मौत हो रही हैं क्योंकि हमें खराब मामलों को मैनेज करके सीख और अनुभव मिल गया है। मूलचंद अस्पताल में मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉक्टर श्रीकांत शर्मा ने कहा, “हमारे पास कुछ महीने पहले की तुलना में अधिक दवाएं और सहायक चिकित्सा हैं।  अब हम ये बेहतर तरीके से जानते हैं कि एक कोविड 19 के मरीज के लिए क्या अच्छे से काम करते है क्या नहीं।”

क्लिनिकल स्किल को बेहतर बनाने के अलाव एंबुलेंस सेवा को भी बेहतर बनाने के प्रयास किए गए हैं ताकि मरीज को समय पर लाकर उसका इलाज शुरू किया जा सके। इसी कारण ने दूर दराज के इलाकों में मृत्यदर कम हुई है और ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या बढ़ाई है। वैश्विक औसत की तुलना में केस फैटलिटी रेट (सीएफआर) भी कम है। यह वर्तमान में ये 1.98% है। भारत में टेस्टिंग की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को अब तक सबसे ज़्यादा 7,33,449 टेस्ट हुए ये टेस्ट केवल पूरे देश में मौजूद 1,421 प्रयोगशालाओं में हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *