मुरैना।  व्यापारी यह सोच लें कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। जब तक इसकी वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक इसका स्थाई हल संभव नहीं। इसलिये व्यापारी यह सोच लें कि कोविड नियमों के तहत बाजार में मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करायें। जब तक कोविड रहेगा तब तक व्यापारियों को कुछ पाने के लिये कुछ खोना पड़ेगा। सभी सुविधाये कोविड  में मिलना संभव नहीं। यह बात कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने व्यापारियों से गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री अमर सत्य गुप्ता, एसडीएम, सीएसपी, टीआई सहित विभिन्न बाजारों के अध्यक्ष उपस्थित थे।    

कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने कहा कि अभी बाजार में सभी सुविधायें व्यापारियों और ग्राहक को मिले जिसमें ग्राहक मोटरसाइकिल से दुकान तक और दुकानदार भी अपनी पूर्ण क्षमता के साथ अपनी दुकानदारी कर सके अभी ऐसा संभव नहीं है। कुछ पाने के लिये कुछ दुकानदार और ग्राहक को कुछ परेशानी झेलनी होंगी। जब तक व्यापारी कोई प्लान, सोल्यूशन नहीं देते तब तक बाजार में इसी प्रकार व्यवस्थाऐं प्रशासन उपलब्ध करा पायेगा। उन्होंने कहा कि बाजार की सड़कों को चैड़ा नहीं किया जा सकता। मुरैना कोई ऐसी जगह नहीं कि जहां रातोंरात सड़क चैड़ी कराई जा सकें। जैसे बाजार हैं उसी हालत में कोविड नियमों का पालन करते हुये दुकानदारी करनी होगी, ऐसा नहीं हुआ तो कोविड के केस बढ़कर आना प्रारंभ होंगे।

कलेक्टर ने कहा कि जन स्वास्थ्य का ख्याल रखना है हमें पुनः कफर््यू न लगाना पड़े इसके लिये सभी को सोचना है। भोपाल जैसे शहर में एक दिन में 150 से लेकर 170 तक प्रतिदिन मरीज कोविड के निकल रहे हैं इसलिये भोपाल में रक्षाबंधन के समय कफर््यू लगा रहा। जबकि मुरैना में रक्षाबंधन के त्यौहार पर सामान्य हालात रहे।  

पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि भीड़ अनियंत्रित न हो, अनावश्यक दुकानदार सड़क को न घेरें। ऐसे ही हालात रहे तो कोविड के केस बढ़ते रहेंगे। ऐसा न हो कि फिर दुःख भरे 21 दिन उन्हें दुकानदार और प्रशासन को देखने पड़ें। अभी कोरोना का फायनल सोल्यूशन नहीं है। फेस कवर, मास्क, दो मीटर दूरी बनाये रखना बहुत जरूरी है। हालात खराब हुये तो जो भी अनुमतियां है, वह स्वतः समाप्त हो जायेंगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता ने कहा कि व्यापारी आपस में तय करें कि पसारी बाजार, सिकरवारी बाजार, छोटी बजरिया, तेलीपाड़ा, सराफा बाजार में टू व्हीकल अलाउ नहीं होगा तो अन्य चौड़े रोडों पर टू व्हीकल की अनुमति प्रशासन दे सकता है। जिला प्रशासन का उद्धेश्य है कि लोग कोविड से बचे रहें और सभी लोगों का जीविकोपार्जन चलता रहे। इसके लिये व्यापारी दो दिवस में अपनी सहमति पत्र प्रस्तुत करे। इसके बाद 15 अगस्त के बाद उनकी बैठक बुलाई जा सकती है।
    अपर कलेक्टर श्री एस के मिश्रा और नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम और सीएसपी ने भी बैठक के दौरान अपने सुझाव दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *