मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने नगर निगम एवं स्वास्थ्य एवं नगर पालिक निगम तथा नगरीय निकायों में बैठक के माध्यम से निर्देश दिये कि कोविड का बेस्ट मटेरियल अलग से पैकिंग होकर अलग वाहन में पहुंचे। उसे समान कचरे की गाड़ियों में एकत्रित न किया जाये। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, सीएमएचओ डाॅ. आरसी बांदिल, सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता, डीपीएम श्री श्रीवास्तव सहित समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने निर्देश दिये कि अन्य शहरों की अपेक्षा मुरैना जिले में भी जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड से निकलने वाला बेस्ट मटेरियल अलग से एकत्रित किया जाये, इसके लिये अलग कलर की पाॅलीथिन या डिब्बे तैयार कराये जाये। यह बेस्ट मटेरियल अलग वाहन से अलग ले जाकर नष्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड की बेस्ट सामग्री में जैसे- मरीज के ग्लब्स, मास्क, बैडशीट, नाश्ते की प्लेट, लंच बाॅक्स, पानी की बोतल जैसी आदि सामग्री को अलग डिस्पोजल किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड व्यक्ति डिस्चार्ज होने के बाद 14 दिन तक होम क्वारंटाइन किया जाता है, उसके घर में भी निकलने वाला बेस्ट मटेरियल को एकत्रित करने के लिये प्रति व्यक्ति को 14-15 थैली कोविड लिखी हुई उपलब्ध कराई जाये, जिससे प्रतिदिन का भोजन आदि पर लगने वाली थर्माकोल प्लेट, बैडशीट को प्रतिदिन के हिसाब से अलग-अलग थैली में बांधकर रखा जावे। इन घरों से प्रतिदिन कोविड के नाम से अलग कचरे की गाड़ी लगाकर उन थैलियों को घर से उठवायें। उठाने वाले व्यक्ति भी ग्लव्स पहनकर ही यह काम करें।
इसी प्रकार की व्यवस्था कस्तूरबा छात्रावास, ज्ञानोदय छात्रावास सहित विकासखण्ड स्तर पर बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टर पर सीमएओ द्वारा करनी होगी। उन्होंने कहा कि अभी तक गीला कचरा, सूखा कचरा लेने का कार्य था, अब कोविड का कचरा अलग से लेना होगा। कलेक्टर ने कहा कि प्रायवेट नर्सिंग होम में कई डिलेवरी या मरीज ईलाज लेते है, ईलाज लेने के बाद कोविड की जांच होती है तो उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया जाता है, जहां उसकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आती है तो उस प्रायवेट नर्सिंग होम में भी कोविड कचरा पैक करने का प्रबंध होना चाहिये। इस प्रकार के निर्देश सभी ब्लाॅक एवं अशासकीय नर्सिंग होम को जारी किये जायें।
कलेक्टर ने कहा कि अगली टीएल बैठक में कोविड के लिये यूनीफार्म स्टीकर या पाॅलीथिन का सैलेक्ट किया है उसे अवगत करायें। इसी प्रकार शासकीय कार्यालयों में कई अधिकारी, कर्मचारी ग्लव्स, मास्क आदि का उपयोग करने के बाद खुले में फैंक देते है, ऐसा करना अनुचित है। इसके लिये अलग से पैकिंग थैली का प्रबंध किया जाये। उन्होंने कहा कि पोलूशन कंट्रोल बोर्ड को मेरे हस्ताक्षर से पत्र लिखकर सूचित किया जावे।
कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिये कि सफाई कर्मी एवं चतुर्थ श्रेणियों के कर्मचारियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण कराने के लिये 50-50 कर्मचारियों का दल गठन करें। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि समिति स्वास्थ्य संस्थाओं का भ्रमण करें, बीएम डब्ल्यू वाहन जैव अपशिष्ट संग्रहण एवं परिवहन, डिस्पोजल लाॅगबुक संधारण करें। सायनेज शहर के अंतर्गत लगाये जायें।