नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की हार्ट अटैक के चलते मौत हो चुकी है। मौत से कुछ देर पहले ही वह एक टीवी चैनल पर डिबेट में हिस्सा ले रहे थे। अब राजीव की पत्नी ने वीडियो जारी करके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा पर आरोप लगाए हैं। राजीव त्यागी की पत्नी ने कहा कि उनके पति ने मौत से पहले कहा था कि इन लोगों ने मुझे मार डाला। डिबेट के दौरान ‘जयचंद’ कहकर संबोधित करने वाले संबित पात्रा को राजीव त्यागी की पत्नी ने अपने पति का हत्यारा कहा है। एक वीडियो में राजीव त्यागी की पत्नी ने कहा, ‘तीन-चार बार संबित पात्रा ने मेरे पति को जयचंद-जयचंद बोला लेकिन मुझे लगा कि वह इतने मजबूत हैं कि यह भी झेल लेंगे। मैं हमेशा अपने सारे काम छोड़कर उनकी डिबेट्स देखती थी क्योंकि मैं ही सबसे पहले बताती थी कि कहां पर क्या सही है और क्या गलत है। पानी भी उन्होंने दो-तीन बार पिया लेकिन यह तो सामान्य ही है और पानी तो पीते ही रहते थे।


घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘वैसे में थोड़ी देर से आती हूं कमरे में लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि मैं एकदम पहुंच गई, देखा तो पैंट का बटन खुला हुआ था और वह सोफे पर गिर गए थे। चेहरा थोड़ा-थोड़ा सफेद पड़ना शुरू हो गया था, उन्होंने कहा कि मेरा बीपी गड़बड़ हो रहा है। मैंने तुरंत बीपी चेक किया और डॉक्टर को बुलाया।’


संबित पात्रा को ही दोषी मानते हुए राजीव की पत्नी ने कहा, ‘अब हमारा जो नुकसान होना था, वह तो हो गया और हमें कुछ नहीं चाहिए। मेरे पति के लास्ट शब्द कुछ ऐसे थे। उन्होंने पहले एक गाली दी थी फिर कहा कि इन लोगों ने मुझे मार दिया। संबित पात्रा ने मेरे पति को कहा था कि इन्हें अभी आग लगाने जाना होगा। मुझे संबित पात्रा से बात करनी है, वही हत्यारा है क्योंकि मेरे पति ने आखिर में बोला था कि इन लोगों ने मुझे मार दिया।’


राजीव त्यागी के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ नाराजगी दिख रही है। उस बहस में संबित पात्रा भी शामिल थे और उन्होंने त्यागी पर गंभीर आरोप लगाए थे। कांग्रेस के एक नेता ने तो संबित पात्रा और न्यूज चैनल के खिलाफ लखनऊ में शिकायत भी दर्ज कराई है। अब कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने टीवी चैनलों के डिबेट में ‘शिष्टता’ के लिए सरकार से दखल की मांग की है। जयवीर शेरगिल ने टीवी डिबेट्स में ‘शिष्टता’ लाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से दखल देने और न्यूज चैनलों के लिए आचार संहिता लागू करने के लिए एक अडवाइजरी जारी करने की गुजारिश की है।


जो विडियो वायरल है, उसमें बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा कहते नजर आ रहे हैं, ‘हमारे घर के जयचंदों ने हमारे घर को लूटा है। अरे नाम लेने में शर्म कर रहे हैं। वो घर जला रहे हैं और यहां जयचंद नाम तक नहीं ले पा रहे हैं। अरे, टीका लगाने से कोई सच्‍चा हिंदू नहीं बन जाता है। टीका लगाना है तो दिल में लगा और कहो कि किसने घर जलाया है।’ राजीव त्‍यागी बीच में कहते हैं कि ‘मैं जवाब देना चाहता हूं।’ एक और विडियो वायरल है जिसमें डॉक्‍टर कह रहे हैं कि त्यागी को टीवी डिबेट के दौरान ही दिल का दौरा पड़ गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *