मुंबई । महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 11,813 नए मामले, सामने आए, जबिक 9115 रिकवर और 413 मौतें रिपोर्ट हुईं। ताजा आंकड़ों के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,60,126 हो गई जिनमें 1,49,798 सक्रिय मामले, 3,90,958 ठीक मामले शामिल हैं। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,649 हो गई है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने इसकी जानकारी दी। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक समय कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट रहे धारावी में अभी केवल 90 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि 2649 मरीजों में से 2300 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

जालना कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3200 के पार
महाराष्ट्र के जालना जिले में गुरुवार को कोरोना (कोविड-19) से संक्रमित 122 लोग पाए गए जिससे अब तक 3245 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। जिला प्रबंधन के अनुसार जिले में गुरुवार को कोरोना के एक मरीज के मरने से मृतकों की संख्या 105 तक पहुंच गई। इस दौरान हालांकि 148 मरीज ठीक हो गए और अब तक ठीक होने वालों की संख्या 2057 हो गई। वर्तमान में जिले में 1083 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

हिंगोली में कोरोना से अब तक 11 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में गुरुवार को कोरोना (कोविड-19) से संक्रमित 61 लोग पाए गए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1037 हो गई। गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई जिससे यहां मृतकों की संख्या 11 तक पहुंच गई। जिले में गुरुवार को कोरोना के 12 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया और अब तक ठीक होने वालों की संख्या 686 हो गई। वर्तमान में कुल 340 लोग जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *