सिवनी। इंदौर के तीन व पंजाब के दो लोगों से सिवनी में करीब 45 लाख से अधिक नकदी सहित लाखों का सोना व चांदी मिला है। जब्त चांदी 44 किलो आभूषण व सिल्लियां के रूप में और बरामद सोना लगभग 1 किलो 400 ग्राम हैं। ये पांचों एक स्थानीय होटल में रुके थे।

सिवनी के कोतवाली थाना क्षेत्र के वीनस होटल में एसपी कुमार प्रतीक व एएसपी कमलेश खरपुसेके निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी एमडी नागोतिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।


होटल में रुके इंदौर के नमित कश्यप, मनोज गुर्जर व ललित सोलंकी के अलावा तारणतर पंजाब के अवतार सिंह और मनप्रीत सिंह से यह मिला। इनके द्वारा बड़ी मात्रा में लाए गए सोना चांदी के आभूषण संबंधी दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। पुलिस ने नमित के कब्जे से 44 किलो चांदी के आभूषण, सिल्ली व 38.89 लाख रुपए नकदी, अवतार सिंह के कब्जे से 935 ग्राम सोने के नए पुराने जेवर व 6.75 लाख रुपये नकदी जब्त किये।

इसी तरह होटल संचालक दीपक सालुके से पूछताछ में लॉकर में एक काले बैग में रखे 540 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं। दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर उक्त आभूषण व नकदी जब्त कर ली गई है। जब्त सोने व चांदी के आभूषणों की कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आयकर विभाग को भी सूचना दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *