इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रविवार को फिर कोरोना वायरस संक्रमण का बम फूटा। दिल्ली और मुंबई की तरह इंदौर में भी कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने इंदौर में दोहरा शतक लगाया है।
इंदौर शहर में एक ही दिन में शहर में 208 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। देर रात जारी रिपाेर्ट में राहत की बात यह रही कि आज किसी की इस महामारी से मौत की जानकारी नहीं है। अभी कोरोना वायरस संक्रमण से मौतों का कुल आंकडा 333 है। अगस्त माह के मात्र 8 दिनों में 1276 कोरोना संक्रमित मिल चुके है।
इंदौर शहर में आज 2274 सैंपल निगेटिव मिले हैं। अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 2430 है । आज 62 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक 5961 इस बीमारी को मात दे चुके हैं।