ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले के दबोह थाना इलाके के ग्राम अंधियारी में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक राजेश रजक (42वर्ष) ने अपनी तीन बेटियों अनुष्का (10वर्ष), चाइना (8वर्ष) और संध्या (5 वर्ष) को रस्सी से बांधा और फिर उनके साथ कुंए में कूद गया। सुबह जब ग्रामीणों ने कुंए में लाशें देखी तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजेश की तीन बेटियां और एक बेटा था। वह मुंबई में मजदूरी करता था। लॉकडाउन में वापस घर आ गया था। पत्नी सुमन के बीच आपसी मतभेद होने लगे, इससे तंग आकर राजेश ने यह कदम उठा लिया। यह बात सामने आ रही है कि कल रात फिर दोंनों के बीच विवाद हुआ था, इसके बाद राजेश आधी रात को तीनों बेटियों को लेकर कुंए के पास पहुंचा और उन्हें अपने साथ बांधकर कूद गया। राजेश का एक ढाई साल का पुत्र आकाश है उसे वह अपने साथ नहीं ले गया। घर में पत्नी सुमन व बेटा है। सुबह जब ग्रामीणों ने कुंए के अंदर तैरती लाशें देखीं तो वे घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तीनों बच्चियों व राजेश का शव कुएं से निकाल लिया है। शव का अंतिम परीक्षण लहार में डाॅक्टरों के पैनल से कराया जाएगा।
दबोह थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे ने बताया कि घर की हालत को देखते हुए आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इसलिए घर में आए दिन कलह रहती थी। शायद इसी को लेकर राजेश ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोरोना के कारण लाखों मजदूर व नौकरी करने वाले अपने गृह नगर वापस आ गए हैं, लेकिन यहां कोई काम नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। आर्थिक स्थिति दयनीय होने से घर-परिवार में भी आए दिन कलह मची रहती है। सरकार गांव-गांव में मजदूरी देने का एलान तो कर चुकी है, लेकिन अधिकांश लोगों को आज भी काम नहीं मिला है। अगर सरकार बाहर से आए लोगों को काम मुहैया नहीं करा पाई तो आगे आने वाले दिनों में मजदूर फिर कोई आत्मघाती कदम न उठा लें।