भोपाल। जुलाई में खाली हुए मलहरा, नेपानगर और मांधाता विधानसभा क्षेत्र के उपुचनाव की तैयारियों में कांग्रेस जुट गई है। कांग्रेस ने इन तीनों सीटों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। हालांकि मलहरा के पर्यवेक्षक कोरोना संक्रमित होने से इस सीट पर तैयारी अगले महीने से शुरू होगी, जबकि बाकी की दो सीट पर इसी महीने पीसीसी चीफ के पास पर्यवेक्षकों को रिपोर्ट भेजना होगी। प्रद्युम्न सिंह लोधी के इस्तीफे से खाली हुई मलहरा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व मंत्री हर्ष यादव को पर्यवेक्षक बनाया है। वहीं मांधाता के उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद सत्य नारायण पटेल और नेपा नगर विधानसभा के उपचुनाव के लिए विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया है। इन तीनों पर्यवेक्षकों को अगस्त में दौरा कर यहां की रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपना थी। इसी बीच मलहरा के पर्यवेक्षक हर्ष यादव के कोरोना संक्रमित होने के चलते इस सीट की रिपोर्ट इस महीने आना मुश्किल है।
कांग्रेस ने अभी मांधाता सीट के लिए ही पर्यवेक्षक के साथ दो समन्वयक बनाएं है। बड़वाह विधायक सचिन बिरला और रघु परमार को यहां पर समन्वयक बनाया गया है। जबकि मलहरा और नेपानगर के लिए अभी समन्वयकों की नियुक्ति नहीं हुई है। बताया जाता है कि जल्द ही इन दोनों क्षेत्रों के लिए कांग्रेस समन्वयक बनाएगी।