ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 21 दिन बाद एक ही दिन में सबसे ज्यादा 203 नए संक्रमित मिले हैं।सोमवार को सामने आए संक्रमितों में सीआरपीएफ के 88 व सेना के 11 जवान भी शामिल हैं। इससे पहले जिले में 13 जुलाई को 193 मरीज पाए गए थे।    

सोमवार को जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब, सीबी नैट और प्राइवेट लैब में हुई जांच में 115 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं। इनमें जेएएच के आइसोलेशन वार्ड की नर्स भी शामिल हैं। वायरोलॉजिकल लैब की रिपोर्ट में 94, सीबी नैट की रिपोर्ट में आठ तथा प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में 13 नए संक्रमित सामने आए हैं। जवानों की रिपोर्ट सीधे जिला प्रशासन को भेजी गई है। इसमें सीआरपीएफ के 88 और मुरार छावनी के 11 जवान पॉजिटिव आए हैं। मुरार छावनी में पहली बार कोराना संक्रमित मिले हैं।इन्हें मिलाकर संक्रमित मरीजों की संख्या 203 पहुंच गई है।

ग्वालियर में पिछले तीन दिनों में 429 मरीज सामने आ चुके हैं। ग्वालियर स्थित सीआरपीएफ प्रशिक्षण केन्द्र में ही अब तक 190 जवान संक्रमित हो चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2686 पहुंच गया है। चिंता का विषय यह भी है कि जिले में स्थित सैन्य इकाइयों एक साथ इतने जवान पहली बार संक्रमित हुए हैं। हालांकि प्रशासन सीआरपीएफ व सेना के जवानों को जिले के मरीजों में की संख्या में शामिल नहीं कर रहा हैं। जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि सीआरपीएफ व सेना से सामने आ रहे संक्रमित जवानों को नेशनल पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। क्योंकि ये सभी जवान अन्य राज्यों व जिलों से आए हैं। इसलिए उनकी जानकारी नेशनल पोर्टल पर डाल दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *