ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के चंबल नदी के किनारे बने विंडवा गांव में चल रहे लाखों रुपए के जुआ को भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कल भिण्ड से स्पेशल टीम भेजकर पकड़वा लिया। यहां से पुलिस ने 38 जुआरियों से 2 लाख 79 हजार रुपए, 25 बाइक और 2 चार पहिया वाहन जब्त की है। खास बात तो यह है कि विंडवा गांव में चल रहे इतने बड़े जुआ को पकड़ने के लिए भिण्ड पुलिस अधीक्षक ने विशेष रणनीति बनाई थी। साथ ही अटेर थाना को सूचना दिए बगैर जुआ पर दबिश दी गई।
साथ ही उन्हें यह भी पता चला था कि इसमें अटेर थाना के एक सब इंस्पेक्टर की मिलीभगत चल रही है। ऐसे में एसपी ने महिला पुलिस कर्मियों को ग्रामीण वेशभूषा में विंडवा गांव भेजा। साथ ही एएसपी संजीव कंचन और डीएसपी हेडक्वार्टर मोतीलाल कुशवाह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। गुरुवार की शाम टीम ने गांव के अंदर खुले में चल रहे जुआ के फड पर दबिश दी तो अफरा तफरी मच गई।
गांव की ओर आने वाले रास्तों पर 18 जगह जुआ चलाने वालों के मुखबिर बैठे रहते थे। लेकिन पुलिस ने पूरी प्लानिंग से काम कर आरोपियों को पकड़ा। एक-एक बात का दबिश में पूरा ध्यान रखा गया। हालांकि कुछ लोग भाग भी गए। इस जुआ के फड पर भिण्ड जिले के अलावा उत्तरप्रदेश के आगरा, इटावा के अलावा मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से भी जुआरी यहां जुआ खेलने आते है।
देर शाम सभी जुआरियों को एक बस द्वारा अटेर थाना लाया गया। वहीं दो ट्रकों से 25 बाइकें अटेर थाना में पहुंच गई। भिण्ड जिले की पुलिस ने इतना बडा जुआ पहली बार पकडा है।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने आज यहां बताया कि भिण्ड में चल रहे जुआ के अड्डों को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। जिस थाना क्षेत्र में जुआ पकडा गया उस थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। अटेर थाना क्षेत्र में पकडे गए जुए में अटेर थाना की जांच की जा रही है कि पुलिस स्टाफ में कौन जुआरियों से मिला हुआ था। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।