ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी ने आज कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में ग्वालियर शहर के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मध्य पंकज पाण्डेय, शहर पूर्व श्रीमती सुमन गुर्जर, शहर पश्चिम सत्येन्द्र सिंह तोमर, ग्रामीण रायसिंह नरवरिया के अलावा समस्त सीएसपी तथा शहर के थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने लंबित गंभीर अपराध, महिला अपराध एवं एससी/एसटी के लंबित प्रकरणों की थानावार समीक्षा की। बैठक में उनके द्वारा थाने में उपलब्ध बल की जानकारी भी प्राप्त की गई। आगामी रक्षाबंधन एवं ईद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए बाजारों में सुरक्षा व यातायात की विशेष व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने समस्त थाना प्रभारियों से कहा कि रक्षाबंधन व ईद के त्यौहार पर बाजारों में महिला बल भी सुरक्षार्थ लगाया जाएगा तथा शहर के बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए। रक्षाबंधन त्यौहार पर राखियां विक्रय हेतु प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गये 18 स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये। डीएसपी यातायात को शहर में यातायात की सुचारू व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसपी ग्वालियर ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के बीच त्यौहार मनाए, पर यह न भूलें की संक्रमण का खतरा टला नहीं है। त्यौहार के अवसर पर भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें और रक्षाबंधन का त्यौहार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मनाएं। एसपी ग्वालियर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर जेल में बहनों से बंदियों की मुलाकात पर प्रतिबंध लगाया गया है। बैठक में उन्होने समस्त थाना प्रभारियों से कहा कि थाने पर आने वाले आवेदकों की सुनवाई अच्छी तरह से होनी चाहिए तथा असमाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे। चिटफण्ड से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये। बैठक में एसपी ग्वालियर ने कहा कि शहर की सभी शराब दुकानें निर्धारित समय पर ही खुले व बंद हों। प्रत्येक थाने के सक्रिय गुण्डों को चिन्हित कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश भी थाना प्रभारियों को दिये।