भोपाल। मध्यप्रदेश में आम जनता द्वारा कोरोनावायरस के ताजा संक्रमण के लिए राजनीतिक कार्यक्रम और नेताओं के चुनावी दौरों को सोशल मीडिया पर जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद सरकार ने संतोषजनक कदम उठाते हुए 14 अगस्त तक के लिए सभी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम एवं दौरा आदि को प्रतिबंधित कर दिया है।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में 14 अगस्त तक किसी भी मंत्री, सांसद और विधायक का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम या दौरा नहीं होगा। सभी राजनीतिक दलों के अपील है कि वे 14 अगस्त तक कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम रैली, प्रदर्शन और सभा नहीं करें।
मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने यह भी बताया कि प्रदेश भर के कई जनप्रतिनिधियों ने फोन करके मांग की है कि इस बार रविवार को प्रदेश व्यापी लॉकडाउन स्थगित कर दिया जाए क्योंकि उसके दूसरे दिन सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार है और रक्षाबंधन त्यौहार का बाजार एक दिन पहले ही सजता है। डॉ मिश्रा ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री जी को जानकारी दे दी गई है जल्द ही फैसला किया जाएगा।