नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। रोजाना कोरोना के हजारों नए मरीज बढ़ रहे हैं। साथ ही कोरोना वायरस की चपेट में आने से सैकड़ों लोगों की जानें भी जा रही हैं। अब तो कोरोना के मामले 15 लाख के पार हो गए हैं। इस बीच गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 की तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है। आइए जानते हैं क्या खुलेगा और क्या बंद रहने वाला है। 

ये सब खुल जाएगा

  • – योग संस्थानों और जिम खोलने की मंजूरी
  • – नाइट कर्फ्यू को हटाया गया
  • -स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शामिल हो सकेंगे लोग
  • – कंटेनमेंट जोन्स में 31 अगस्त तक सिर्फ जरूरी गतिविधियों को इजाजत
  • – 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर में रहने की सलाह

ये सब अभी बंद रहेंगे

  • -कंटेनमेंट जोन्स में 31 अगस्त 2020 तक लॉकडाउन (lockdown continues in containment zones) की पाबंदियों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी
  • – कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन सख्ती से लागू रहेगा
  • – स्कूल/कॉलेज
  • – सिनेमा हॉल, इंटरटेनमेंट पार्क
  • – मेट्रो ट्रेन
  • – सामाजिक समारोह में अधिक लोगों की संख्या पर प्रतिबंध
  • – धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों पर रोक जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *