मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने आगामी माहों में आने वाले त्यौहार 1 अगस्त को ईदज्जुहा, 3 अगस्त को रक्षाबंधन, 4 अगस्त को भुजरिया मेला, 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 22 से 29 अगस्त तक गणेश चतुर्थी, 29 अगस्त को डोलग्यारस और 30 अगस्त को मोहर्रम पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों एवं उनके सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, उनमें तहसीलदार मुरैना श्री भरत कुमार, इनके सहयोग के लिये राजस्व निरीक्षक श्री अनुपम श्रीवास्तव, पटवारी श्री पूरन गुर्जर, श्री रविन्द्र जाटव, श्री प्रदीप यादव, श्री महेश उच्चाड़िया को थाना सिटी कोतवाली मुरैना संपूर्ण क्षेत्र में ड्यूटी लगाई है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार श्री शिवम उपाध्याय, इनके सहयोग के लिये राजस्व निरीक्षक श्री सरस्वतीशरण शर्मा, पटवारी श्री सुनील शर्मा, मुकेश तिवारी, पवन डण्डोतिया, अरूण शर्मा को थाना स्टेशन रोड़ मुरैना संपूर्ण क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे। नायब तहसीलदार श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, इनके सहयोग के लिये राजस्व निरीक्षक श्री ओपी आर्य, पटवारी श्री बन्टी शर्मा, श्री देवेन्द्र सिंह राजपूत, विक्रमप्रताप यादव, श्री प्रदीप शर्मा को थाना सिविल लाईन मुरैना संपूर्ण क्षेत्र में ड्यूटी करंेगे।
प्रभारी तहसीलदार श्री रत्नेश शर्मा बानमौर, इनके सहयोग के लिये राजस्व निरीक्षक श्री हरिओम गुर्जर, पटवारी श्री यतिराज धाकड़, सुनील शर्मा, अखिलेश शुक्ला, ओमप्रकाश खस को थाना बानमौर एवं रिठौराकलां संपूर्ण क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे। नायब तहसीलदार श्रीमती सुनील शर्मा, इनके सहयोग के लिये राजस्व निरीक्षक श्री सतीेश शर्मा, पटवारी श्री भावनीशंकर शर्मा, श्री उदयभान सिंह, श्री जितेन्द्र मुदगल और श्री रामवीर नरवारिया को थाना नूरावाद संपूर्ण क्षेत्र के लिये नियुक्त किया है।