नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर शिकंजा कसते हुए समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने गहलोत के भाई से 24 घंटे के भीतर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। एजेंसी ने अग्रसेन को दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर बुलाया है। यह जानकारी अधिकारियों ने हमारे सहयोगी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स को दी। ईडी ने अग्रसेन गहलोत को पूछताछ के लिए बुलाने से एक हफ्ते पहले उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी कथित फर्टिलाइजर (उर्वरक) घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई थी। ईडी के अधिकारियों ने कहा था, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के ठिकानों पर एक उर्वरक घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के मामले में देशव्यापी छापेमारी की गई है।’
केंद्रीय जांच एजेंसी ने राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली में कम से कम 13 स्थानों पर तलाशी ली थी। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया था कि इस कथित उर्वरक घोटाले के मामले में 7 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। ईडी ने कथित उर्वरक घोटाला मामले में सीमा शुल्क विभाग की शिकायत और आरोपपत्र के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। वहीं, इससे पहले 13 जुलाई को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक आभूषण कंपनी के जयपुर सहित चार शहरों में मौजूद ठिकानों पर छापेमारी की थी।