नई दिल्ली । भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और अब तक तैंतीस हजार आठ सौ से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर पंद्रह लाख से ज्यादा हो गई है। इनमें से 70 प्रतिशत संक्रमण के मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात से हैं। कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक मंगलवार (28 जुलाई) रात करीब 8 बजकर 50 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक कुल 33,866 लोगों को इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की देश में कुल संख्या 15,16,738 हो गई है, जिनमें से 9,71,330 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले 3.1 लाख के पार
महाराष्ट्र में मंगलवार (28 जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,717 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,91,440 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 282 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 14,165 हो गई है। मंत्री ने कहा कि मंगलवार को 10,333 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,32,277 हो गई है। राज्य में अब भी 1,44, 694 लोगों का उपचार चल रहा है। सोमवार (27 जुलाई) को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,47,592 थी।

तमिलनाडु में कोविड-19 के 6,972 नए मामले
तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 6,972 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2.27 लाख से अधिक हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के संक्रमण के कारण 88 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 3,659 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 4,707 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 1,66,956 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 57,073 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 119 जांच प्रयोगशालाओं में 61,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई।

दिल्ली में कोरोना के 1056 नए मामले
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,056 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.32 लाख से अधिक पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3,881 हो गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 28 लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार, इस समय 10,887 मरीजों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में कोविड-19 से मृतकों की संख्या सोमवार को 3,853 थी। मंगलवार के बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 3,881 रही और मामलों की संख्या बढ़कर 1,32,275 हो गई हैं।

गुजरात में कोविड-19 के 1108 नए मामले; 24 की मौत, 1032 मरीज ठीक हुए
गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,108 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 57,982 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि कोविड-19 से 24 और रोगियों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,372 हो गई। राज्य में मंगलवार को 1,032 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे गुजरात में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 42,412 तक पहुंच गई। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में अब 13,198 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 87 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 18 जून को कोविड-19 से मृत्यु दर 3.33 प्रतिशत थी जो अब घटकर 2.25 प्रतिशत हो गई है। वहीं, मध्य जून में ठीक होने की दर करीब 53 प्रतिशत थी जो अब 64 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *