ग्वालियर | जिले में शैलपर्ण योजना के तहत हुआ सफल वृक्षारोपण पूरे राज्य के लिये रोल मॉडल बन गया है। राज्य की अपर मुख्य सचिव एवं पंचायत-ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती अरूणा शर्मा ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्वालियर जिले की तर्ज पर वृक्षारोपण करने के लिखित निर्देश जारी किए हैं।
मालूम हो ग्वालियर जिले में पिछले कुछ वर्षों से शैलपर्ण योजना के तहत ग्रामीण अंचल में बंजर पहाड़ियों सहित कुल मिलाकर लगभग तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण कराया गया है। एक स्थान पर 5 से लेकर 10 हजार तक पौधे रोपे गए हैं। इन पौधों की उत्तरजीवितता 80 फीसदी से अधिक रही है। इनसे बंजर पहाड़ियों ने हरीतिमा की चादर ओढ़ ली है और सभी पौधे पेड़ बनने की ओर अग्रसर हैं।