रायपुर। ईदगाहभाठा व मंगलबाजार में रोजाना मिल रहे मरीजों को देखते हुए जहां जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सील कर लोगों की सेम्पलिंग लेकर जांच शुरू कर दिया है वहीं। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड की ओर से ईदगाहभाठा क्षेत्र में स्थित मस्जिद में इस बार 1 अगस्त को पड? वाले बकरी ईद को स्थगित कर दिया है। इसके अलावा शास्त्री बाजार में लगने वाले बकरों के बाजार को भी नहीं लगाने का फैसला लिया है।
जोन पांच कमिश्नर चंदन शर्मा ने बताया कि मंगलबाजार-ईदगाहभाठा, स्वीपर मोहल्ला को सील कर आज एक बार फिर शिविर लगाकर लोगों का सेम्पिलिंग लिया गया। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड की ओर से इस क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम भाईयों से ईदगाहभाठा में स्थित मस्जिद में बकरी ईद पर नमाज न करने की हिदायत देते हुए घर पर ही नमाज अदा करने की सलाह दी है ताकि वे कोरोना वायरस के फैलाव से बच सकें। इसी के साथ छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने बकरी ईद के मौके पर राजधानी के सबसे बड़े बकरा मार्केट शास्त्री बाजार में लगने वाले बाजार को बढ़ते कोरोना वायरस के कारण नहीं लगाने का फैसला किया है।